लखनऊ, 17 सितम्बर : लघु उद्योग भारती , लखनऊ इकाई द्वारा 1090 चौराहा पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे उदयमी व उनके परिजनों द्वारा रक्त दान किया गया । श्री विशाल गुप्ता , श्री अजय अग्निहोत्री , परवेश जैन श्रीमती रीता मित्तल ,श्री मती बिन्दु जैन,श्रीमती पूजा ,श्री अमित श्रीवास्तव द्वारा सहयोग प्रदान किया गया । लघु उद्दोग भारती लखनऊ , मेडिकल कॉलेज की डॉ तुलिका चन्द्र व उनकी टीम के सहयोग का आभार करता है.
आज विश्वकर्मा जी की जयंति के अवसर पर लघु उद्योग भारती लखनऊ ,द्वारा प्रदेश कार्यालय पर पूजन का आयोजन किया गया जिसमे श्री राकेश गर्ग राष्ट्रीय स. सचिव , श्री दीपक अग्रवाल महा मंत्री, श्री रवींद्र सिंह उपाध्यक्ष एवं लखनऊ जिला इकाई के पदाधिकारी उपस्थित थे।